हापुड — उत्तर प्रदेश के हापुड जिले में सोमवार को रेलवे स्टेशन पर उस वक्त अफरातफरी का माहौल बन गया जब संगम एक्सप्रे के टॉयलेट में बम की सूचना मिली. सूचना फैलते ही मौके पर पहुंच रेल अधिकारियों ट्रेन को खाली करवाया.
मौके पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने संदिग्ध बम को बाहर निकालकर उसे डिफ्यूज कर दिया है.इस दौरान आतंकी साजिश होने के चलते मौके पर एटीएस भी पहुंच गई.मिली जानकारी के मुताबिक एक ट्रेन यात्री द्वारा रेलवे कंट्रोल रुम को दिए सूचना देने के बाद हरकत में आई पुलिस और रेलवे के आला अधिकारियों ने बम निरोधक दस्ते की मदद से संदिग्ध बम को डिस्फ्यूज कर दिया है. हालांकि बम निरोधक दस्ते ने इसे शरारत तत्वों का एक हरकत करार दिया है. उनके मुताबिक एक टाइमर घड़ी को प्लास्टिक के पाइप से जोड़कर बम जैसा बनाकर ट्रेन के टायलेट में रख दिया था.
रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेन के टॉयलेट में मिले संदिग्ध बम को डिफ्यूज करने के बाद रेल अधिकारियों ने राहत की सांस ली. इस दौरान हापुड रेलवे स्टेशन पर रेलवे रूट कई घंटे बाधित रहा और संगम एक्सप्रेस करीब साढ़े तीन घंटे की देरी से हापुड से इलाहाबाद के लिए रवाना हुई.बता दें कि यह ट्रेन मेरठ से इलाहाबाद जा रही थी.