मुंबई क्रूज ड्रग्स के मामले में अभिनेता शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार करके NCB के अधिकारी समीर वानखेड़े एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। उनके ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है। वहीं एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा है कि समीर वानखेड़े पर लगे आरोपों की विजिलेंस जांच शुरू हो गई है। अब वानखेड़े अपने पद पर बने रहेंगे या नहीं और आगे ड्रग्स केस में जांच का हिस्सा रहेंगे, इस बात पर अभी संशय है।
समीर वानखेड़े के खिलाफ आंतरिक जांच शुरू:
एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर ज्ञानेश्वर सिंह ने बताया कि NCB में वानखेड़े पर लगाये गए आरोपों की आंतरिक जांच शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि इस जांच को सुपरवाइज मैं ही कर रहा हूं। वहीं ज्ञानेश्वर सिंह ने समीर वानखेड़े के पद पर बने रहने की बात पर कहा कि अभी जांच शुरू किया गया है। इस पर कुछ कण जल्द बजी होगी। इसी सिलसिले में मंगलवार को समीर वानखेड़े दिल्ली स्तिथ NCB हेडक्वार्टर आयेंगे।
वानखेड़े का कोर्ट में हलफनामा:
एनसीबी ने रविवार को समीर वानखेड़े की तरफ से सेशन कोर्ट में नया हलफनामा दायर किया है। समीर ने कोर्ट में कहा, ‘मेरे परिवार, मेरी मृतक मां, पिता को निशाना बनाया जा रहा है’। उन्होंने कोर्ट में कहा कि इस केस की शुरुआत से ही मुझे टारगेट किया जा रहा है। आगे उन्होंने कहा कि मेरी इमेज को खराब करने के लिए और जांच को प्रभावित करने के लिए ये सब किया जा रहा है।
25 करोड़ की डील का आरोप:
क्रूज पार्टी के ड्रग्स केस में NCB ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया था। उसको महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने फर्जी बताया था। वहीं प्रभाकर ने भ्रष्टाचार का आरोप लगते हुए कहा है कि उन्होंने ’25 करोड़ के डील’की बात कहा है। जबकि एक बार फिर नवाब मलिक ने दावा करते हुए कहा है कि समीर वानखेड़े मुस्लिम हैं, इन्होंने फर्जी जाति सर्टिफिकेट बनवाकर IRS में नौकरी ली है।
ये भी पढ़ें.. 20 साल की युवती के साथ पांच लोगों ने किया गैंगरेप, पीड़िता की हालत गंभीर
ये भी पढ़ें.. ढ़ाबे पर थूक लगाकर रोटी बनाता था ये शख्श, वीडियो हुआ वायरल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)