Sambhal Violence : अखिलेश का बड़ा ऐलान, मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये देगी सपा

Sambhal Violence: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने शनिवार को कहा कि पार्टी संभल में हुई हिंसा में मारे गए मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगी। उन्होंने सरकार से प्रत्येक परिवार को एक-एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की भी मांग की है। माता प्रसाद पांडेय ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आज सपा प्रतिनिधिमंडल संभल जाना चाहता था, लेकिन सरकार ने रात 12 बजे से ही उनके सदस्यों को नजरबंद कर रखा है। अब संभल जाने का समय निकल चुका है।

Sambhal violence: अखिलेश ने किया मुआवजे का ऐलान

राष्ट्रीय अध्यक्ष से बातचीत के बाद हमारा प्रतिनिधिमंडल हर हाल में संभल जरूर जाएगा। उन्होंने कहा, ”सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने निर्णय लिया है कि जो भी व्यक्ति गोली लगने से मरा है, सपा उसे अपनी तरफ से पांच-पांच लाख रुपये देगी। हम सरकार से मांग करेंगे कि वह प्रत्येक मृतक के परिवार को एक-एक करोड़ रुपये दे और निष्पक्ष जांच कराए।” सपा नेता ने कहा कि अब प्रतिनिधिमंडल किसी और दिन कार्यक्रम बनाकर संभल जाएगा। हम गुपचुप तरीके से नहीं जाएंगे बल्कि सबको सूचना देंगे। अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन जब कार्यक्रम बनेगा तो आपको सूचना देंगे।

Sambhal violence: पुलिस ने सपा नेताओं को संभल जाने से रोका

इससे पहले माता प्रसाद पांडेय को संभल जाने से रोके जाने पर उन्होंने काफी विरोध किया था। विधायक रविदास मल्होत्रा ​​धरने पर बैठ गए थे। उन्होंने कहा कि संभल की जनता को न्याय दो। हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज से जांच कराई जाए। मृतकों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये मुआवजा दिया जाए। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के लखनऊ स्थित घर के बाहर शनिवार को पुलिस तैनात कर दी गई है।

ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Jama MasjidSamajwadi PartySambhal Jama MasjidSambhal NewsSambhal Violenceup newsजामा मस्जिदयूपी न्यूजसंभल जामा मस्जिदसंभल न्यूजसंभल हिंसासमाजवादी पार्टी