Sambhal: उत्तर प्रदेश के संभल की शाही जामा मस्जिद के पास नई पुलिस चौकी का निर्माण किया जा रहा है। शनिवार को इसका भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन के दौरान आचार्य शोभित शास्त्री ने मंत्रोच्चार कर बताया कि किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत के लिए भूमि पूजन बहुत जरूरी होता है। इसका नाम ‘सत्यव्रत पुलिस चौकी’ (Police Station Satyavrat) रखा गया है, जो संभल के इतिहास से जुड़ा है। पुराने समय में इस इलाके को सत्यव्रत नगर कहा जाता था।
Sambhal: अपर पुलिस अधीक्षक रखी नींव
अपर पुलिस अधीक्षक श्रीशचंद्र ने पुलिस चौकी के निर्माण के लिए नींव में ईंटें डालीं। उन्होंने बताया कि भूमि पूजन के साथ पुलिस चौकी की नींव रख दी गई है और इसका निर्माण कार्य लेआउट के अनुसार ही होगा। इस दौरान भारी पुलिस बल के साथ रैपिड एक्शन फोर्स मौजूद रही।
यह पुलिस चौकी जामा मस्जिद के पास बनाई जा रही है, जो मुस्लिम बहुल इलाका है और यहां कुछ समय पहले हिंसा की घटनाएं देखने को मिली थीं। इन घटनाओं के बाद ही प्रशासन ने इलाके में सुरक्षा बढ़ाने के लिए पुलिस चौकी (Police Station Satyavrat) बनाने का फैसला किया था।
Sambhal News : श्रमदान को आगे आई महिलाएं
शनिवार को इस निर्माण कार्य में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और श्रमदान किया। निर्माण स्थल पर पहुंची बड़ी संख्या में महिलाओं ने ईंट उठाने, कंक्रीट डालने तथा अन्य निर्माण कार्यों में फावड़े चलाए। श्रमदान में बुजुर्ग महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस तरह महिलाओं ने न केवल अपनी मेहनत से निर्माण कार्य में योगदान दिया, बल्कि इस बात पर भी खुशी जताई कि पुलिस चौकी बनने से क्षेत्र में शांति और सुरक्षा की स्थिति बेहतर होगी। उन्होंने इस अवसर पर “जय श्री राम” के नारे भी लगाए, जो उनके उत्साह और समाज में एकता की भावना को दर्शाता है।
ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)