संभल — यूपी के सम्भल जिले में शुक्रवार शाम हुए एक दिल दहला देने वाले हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया।बताया जा रहा है कि ट्यूबवेल में नहाते समय पानी में करंट उतर आने से चार बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई।वहीं चार बच्चों की मौत के बाद कोहराम मच गया।
दरअसल, मामला पूरी तरह लापरबाही का है, जिस प्राइवेट ट्यूबवेल में करंट की चपेट में आने से 4 बच्चों की मौत हुई उस ट्यूवेल के मालिक ने ट्यूवेल के पास से गुजर रही 11 हजार वोल्टेज की विधुत लाइन के खम्भे पर ट्यूवेल की विधुत सप्लाई के लिए विधुत तार डाल रखे थे, जिस समय बच्चे नहा रहे उस दौरान विधुत सप्लाई नहीं आ रही थी, बच्चों के नहाने के दौरान अचानक विधुत सप्लाई आ गई।
इसी बीच ट्यूबवेल मालिक द्वारा खम्भे पर डाले गए तार टकरा गए. तार खम्भे से टकराते ही विधुत पोल पर रखे ट्रांसफार्मर में जोरदार धमाके साथ करंट खम्बे के जरिए ट्यूबवेल की पुलिया तक पहुंचने से चारो बच्चों की मौत हो गई। बच्चों की मौत के बाद गांव में हड़कंप मच गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने बताया कि हयात नगर थाना क्षेत्र के पेंतिया गांव में शुक्रवार शाम चार बच्चे ट्यूबवेल पर नहा रहे थे, तभी पानी में करंट आ गया। उन्होंने बताया कि चारों बच्चे बेहोश हो गए। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
फिलहाल चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इन बच्चों की पहचान शिवम (7), विष्णु (10), धर्मवीर (11) और गणेश (12) के रूप में हुई है। इनमें शिवम और विष्णु सगे भाई हैं।वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने बच्चों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है।