समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से सांसद आजम खां की हालत क्रिटिकल बताई जा रही है. वह ICU में भर्ती हैं. डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है. गौरतलब है कि आजम और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान लखनऊ के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा है. दोनों लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद इन्हें यहां भर्ती कराया गया था.
ये भी पढ़ें..डकैतों ने सिपाही को मारी गोली, आधीरात हुई ताबड़तोड़ फायरिंग से इलाके में दहशत
इस बीच खबर है कि अब्दुल्ला आजम की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. लेकिन आजम खां की हालत अभी क्रिटिकल बनी हुई है. बता दें कि इससे पहले आजम का स्वस्थ हो गए थे और उन्हें जनरल वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया था. लेकिन फिर उनकी तबियत अचानक खराब हो गई और उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया.
ICU में ऑक्सीजन सपोर्ट पर आजम
बताया जा रहा है कि आजम खान आईसीयू में रखा गया है और उन्हें रोजाना 3 से 5 लीटर ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. डॉक्टरों के मुताबिक आजम के फेफड़ों में फाइब्रोसिस और कैविटी पाई गई थी.
PGI में भर्ती होने से किया था इंकार
बता दें कि इससे पहले तबियत बिगड़ने उन्होंने अस्पताल जाने से मना कर दिया था. दोनों अपने आपको स्वस्थ होने की बात कही थी. सीतापुर जेल प्रशासन दोनों को 9 मई को SGPGI में भर्ती कराने की बात कही थी. लेकिन आजम खां ने इस दौरान SGPGI में भर्ती होने से मना कर दिया और मेदांता के लिए अनुरोध किया. जिसके बाद उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
ये भी पढ़ें..शादी के सात घंटे बाद दुल्हन ने दिया बेटे को जन्म, सुहागरात की तैयारी जुटा दूल्हा हुआ बेहोश…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)