लखनऊ– जिलाधिकारी श्री अभिषेक प्रकाश की अध्यक्षता में कल मलिहाबाद तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी जनता की इन शिकायतों का निस्तारण त्वरित एवं समयबद्ध तरीके से एक सप्ताह में करना सुनिश्चित करें।
इस दौरान वीडीओ समेत अन्य अधिकारियों को लापरवाही पर फटकार लगाते हुए सुधरने की चेतावनी दी। वीडीओ के समय से कार्यालय न आने और आवास पर न रुकने की शिकायत पर फटकार लगाई।
उन्होने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में यदि कोई समस्या है तो उसका कारण स्पष्ट करते हुए अवगत कराना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि सभी उपजिलाधिकारी, तहसीलदार व खण्ड विकास अधिकारी अपने मुख्यालय में ही रहे मुख्यालय कदापि न छोड़े इसके लिये औचक निरीक्षण कर जांच की जायेगी। जांच में यदि कोई अधिकारी मुख्यालय में अनुपस्थित पाया गया तो उसके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि सभी जनपदस्तरीय, तहसील स्तरीय व ब्लाक स्तरीय अधिकारी 02 दिन में एक निरीक्षण रजिस्टर तैयार करायें, जिसमें वह सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का निरीक्षण कर अपनी फोटो ग्राफ सहित आख्या का पूरा विवरण दर्ज करें उस रजिस्ट्रर को सप्ताह में एक बार चेक किया जायेगा।
साथ ही जिलाधिकारी द्वारा तहसील दिवस रजिस्टर का भी निरीक्षण किया और पूर्व में प्राप्त प्रकरणों के दो आवेदकों (हरिराम एवं मुनेश्वर) से बात कर के निस्तारणो की गुणवत्ता का सत्यापन भी किया और सभी अधिकारियों को निर्देशित भी किया की हर प्रकरण का उनके द्वारा स्वयं सत्यापन भी किया जाएगा और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना भी सुनिश्चित किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री मनीष बंसल अपर जिलाधिकारी आपूर्ति श्री आर0डी0 पाण्डेय, उपजिलाधिकारी मलिहाबाद श्री विकास कुमार सिंह, डी0एफ0ओ0 श्री रवि कुमार सिंह मुख्य चिकित्साधिकारी श्री नरेन्द्र अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री विक्रान्त सिंह सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।