फर्रुखाबाद–फतेहगढ़ स्थित पुलिस लाइन में शहीद स्मारक पर आज देश की विभिन्न सेनाओं व सिविल पुलिस के जवानों बलिदान होने के उपलक्ष्य में पुलिस अधीक्षक डाक्टर अनिल कुमार मिश्रा द्वारा स्मृति दिवस मनाया गया।
शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र चढ़ाकर उनको याद किया गया।पुलिस अधीक्षक ने जवानों को संबोधित करते हुए बताया कि देश में कितने जवान शहीद हुए।आंध्र प्रदेश में दो,दिल्ली दस,कर्नाटक बारह,विहार चार,छत्तीसगढ़ चौदह,हिमाचल प्रदेश एक,हरियाणा तीन, जम्भू कश्मीर चौबीस,झारखंड पांच,मणिपुर दो,उड़ीसा दो,उत्तर प्रदेश पांच,उत्तराखंड एक,सिक्किम एक, मधयप्रदेश दो,महाराष्ट्र बीस,त्रिपुरा एक,असम तीन,इसी प्रकार असम रायफल्स तीन,bsf 41,crpf 6,itbp 23,rpf 11,इसी प्रकार हजारों की संख्या में ज़बान शहीद हुए है।
उन्होंने कहा कि पुलिस का आम जनता से सीधा जुड़ाव होता है।इसलिए जब कहीं भी बलबा की घटना होती है।तो पुलिस कर्मचारियों को खुद को सुरक्षित रखकर जनता को बचाना होगा क्योंकि यह कोशिश करे कि कोई ऐसी नौबत न आए।इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक महोदय त्रिभुवन सिंह,सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ आदि लोग मौजूद रहे।
(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद)