मनोरंजन डेस्क — बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान के लिए राहत की खबर है. मुंबई सेशंस कोर्ट ने साल 2002 में हुए हिट एंड रन मामले में सलमान के खिलाफ जारी जमानती वॉरंट को रद्द कर दिया है. दरअसल पिछले माह मुंबई की एक अदालत ने 2002 के हिट एंड रन मामले में सलमान के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया गया था.
गौरतलब है कि इस मामले में सलमान खान को बरी किए जाने के खिलाफ राज्य सरकार ने बॉम्बे हाई कोर्ट में अपील की थी. यह अपील लंबे अरसे से लंबित पड़ी है.खबरों की माने तो, सलमान खान के वकील ने फरवरी में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर जमानती बदलने की अनुमति मांगी थी. कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद आदेश का पालन करते हुए अदालत ने सलमान खान को नोटिस भेजा था.
मार्च के पहले हफ्ते में सलमान खान के घर पर पुलिस द्वारा नोटिस भेजा गया. सलमान खान के घर पर नहीं होने पर नोटिस उनके पिता सलीम खान को सौंप दिया गया. पुलिस को बताया गया कि सलमान खान फिलहाल दुबई में है. कोर्ट के नोटिस के बावजूद सलमान खान या उनका वकील अदालत में हाजिर नहीं हुए. इसके बाद कोर्ट ने उन्हें दूसरा नोटिस जारी किया. दूसरी बार भी उनकी ओर से कोई हाजिर नहीं हुआ. जिसके बाद अदालत ने सलमान खान के खिलाफ जमानती वॉरंट जारी कर दिया.