प्रतापगढ़–कच्ची शराब के सौदागर इस समय प्रतापगढ़ जिले में अपने पाँव पसार रहे हैं। इतना ही नहीं यहां शराब की बिक्री ने तो एक तरह से कुटीर उद्योग का रूप ले लिया है।
उत्तर प्रदेश में अपराधों के लिए हमेशा चर्चा में रहने वाला जिला प्रतापगढ़ अब अवैध शराब के धंधे में भी शीर्ष पर स्थापित हो रहा है। इस जनपद में अवैध शराब का धंधा बड़े पैमाने पर चलता है। कुछ तो ऐसे स्थान हैं जहां यह पूरी तरह से कुटीर उद्योग का रूप ले लिया है। अंतू कोतवाली के गड़वारा इलाके में शराब माफिया मजदूरों से दिहाड़ी पर शराब की बिक्री करा रहे है। गैर प्रांत की अवैध शराब झोले मे भरकर बेची जा रही है । पुलिस ने छापा मारकर दो को शराब समेत दबोचा। पुलिस ने तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
(रिपोर्ट- मनोज त्रिपाठी , प्रतापगढ़ )