यूपी के डिप्टी CM सहित कई माननीयों की सुरक्षा में होगी कटौती

लखनऊ–उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सुरक्षा में कटौती के बाद अब यूपी के डिप्टी सीएम की सुरक्षा व्यवस्था में भी एक्शन लिया गया है। इसके अलावा अन्य कई बड़े नेताओं व विशिष्ट लोगों की सुरक्षा में कटौती की गई है।

सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्रालय डेप्युटी सीएम दिनेश शर्मा की वाई प्लस श्रेणी सुरक्षा को हटाने की तैयारी में है। इनके अलावा आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव, बीएसपी सांसद सतीश चंद्र मिश्र, यूपी के गन्ना राज्यमंत्री सुरेश राणा व विधायक संगीत सोम समेत कई नेताओं और विशिष्ट लोगों की सुरक्षा में कटौती की है।  

केंद्र सरकार ने बीएसपी सांसद सतीश चंद्र मिश्र की जेड प्लस सुरक्षा को घटाकर जेड कर दिया है। अब उन्हें सिर्फ यूपी में ही सीआरपीएफ का जेड श्रेणी का सुरक्षा घेरा मिलेगा। एनके साथ ही संगीत सोम के साथ सीआरपीएफ का एक दस्ता यूपी, उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में चलता था। अब उन्हें सिर्फ यूपी में ही सीआरपीएफ का वाई श्रेणी कवर मिलेगा। हालांकि यूपी के गृह विभाग ने ऐसा कोई आदेश मिलने की पुष्टि नहीं की है। 

Comments (0)
Add Comment