पाकिस्तान से आई सीमा हैदर और ग्रेटर नोएडा का सचिन मीणा (Sachin- Seema) को आज शायद ही कोई ऐसा हो जो इनके नाम से वाकिफ ना हो। दोनों की लव स्टोरी भारत से लेकर पाकिस्तान तक सुर्खियों में बनी हुई है। न्यूज चैनलों से लेकर सोशल मीडिया तक हर जगह सचिन-सीमा की लव स्टोरी सुर्खियां बटोर रही है। इसी बीच अब दोनों के पास एक साथ तीन-तीन खुशखबरी सामने आई हैं।
सचिन-सीमा की दुर्दशा की खबर वायरल होने के बाद मिले ऑफर
दरअसल, पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और सचिन-सीमा (Sachin- Seema) की दुर्दशा की खबर वायरल होने के बाद उन्हें कई ऑफर मिलने लगे हैं। हाल ही में एक प्रोड्यूसर ने दोनों को फिल्म में काम करने का ऑफर दिया था। वहीं दूसरी ओर सीमा-सचिन के घर गुजरात से एक ऑफर लेटर आया है। गुजरात के एक बिजनेसमैन ने दोनों को 6-6 लाख के सालाना पैकेज पर रखने का ऑफर दिया है। पत्र में लिखा है कि दोनों कभी भी आकर नौकरी ज्वाइन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें..Nuh Violence: नूंह हिंसा में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ा, गुरुग्राम में इमाम की हत्या, मस्जिद में लगाई आग
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार को रबूपुरा पोस्ट ऑफिस से सीमा-सचिन (Sachin- Seema) के घर सीलबंद लिफाफा पहुंचा। जिस पर गुजरात का पता लिखा था। पुलिस की निगरानी में डाक विभाग के व्यक्ति से लिफाफा लिया गया। लेकिन, इसे खोला नहीं गया। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर मंगलवार को लिफाफा खोला गया। उसमें एक ऑफर लेटर था। जिसके मुताबिक गुजरात के एक बिजनेसमैन ने सीमा और सचिन को 50-50 हजार महीने की सैलरी और काम करने का ऑफर दिया है।
गुजरात के कारोबारी ने भेजा ऑफर लेटर
ऑफर लेटर में यह भी लिखा था कि वह जब चाहे आकर नौकरी ज्वाइन कर सकता है। फिलहाल यह पत्र गुजरात के किस कारोबारी ने भेजा है, इसका खुलासा नहीं हो सका है। सीमा और सचिन दोनों पुलिस की निगरानी में मौजूद हैं। इसलिए सचिन काम पर भी नहीं जा पा रहे हैं। दोनों की बदहाली और गरीबी के किस्से वायरल हो रहे हैं। सीमा का एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें वह अपने खर्चों को लेकर परेशान हैं और अपनी कमाई को लेकर चिंता जाहिर कर रही हैं।
ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)