आसाराम को तो मिल गई सजा लेकिन सच्चिदानंद की अभी तक नहीं हुयी गिरफ्तारी

बस्ती– जहां रेप के आरोपी बाबा आसाराम को उम्र कैद की सजा कोर्ट ने आज सुनाई है वही बस्ती जिले में तीन साध्वियों ने अपने ही गुरु बाबा सच्चिदानंद उर्फ दयानंद पर गैंग रेप का आरोप लगाया था।

लेकिन सत्ता के दबाव के चलते 4 माह बीत जाने के बाद आरोपी बाबा सच्चिदानन्द उर्फ़ दयानंद को आज तक बस्ती पुलिस नहीं गिरफ्तार कर पाई। गिरफ्तारी ना होने के कारण नाराज साध्वियों ने बस्ती पुलिस पर सवाल उठाया और जिला अधिकारी बस्ती को एक पत्र देकर कहा कि अगर 29 अप्रैल तक बाबा की गिरफ्तारी नहीं होगी तो 30 अप्रैल से बाबा की गिरफ्तारी को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने सामने आमरण अनशन पर बैठेंगे। 

बस्ती जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के संत कुटीर आश्रम में बाबा सच्चिदानंद उर्फ दयानंद और इनकी चार साथियों सहित कमलाबाई के खिलाफ तीन साध्वियों ने जबरन गैंग रेप करने का आरोप लगाया था। जिसकी बस्ती जिले के कोतवाली थाना में धारा 376 अपराहन मारपीट बंधक बनाना सहित कई अन्य धाराओं में कोतवाली पुलिस ने FIR दर्ज किया था। जिसकी विवेचना कोतवाली पुलिस कर रही है। 4 माह बीत जाने के बावजूद भी अभी तक आरोपी बाबा को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। यहां तक बस्ती पुलिस बाबा की सुराग नहीं लगा पा रही है। बाबा सच्चिदानंद उर्फ दयानंद नाम बदलकर इधर-उधर आश्रमों में रहता है।

जबकि देश के कई राज्यों में इसके बड़े-बड़े आश्रम हैं चाहे दिल्ली हो गुजरात हो बिहार हो छत्तीसगढ़ हो पुलिस जहां जाती है सिर्फ खाली हाथ लौट आती है। बाबा सच्चिदानंद उर्फ दयानंद को इलाहाबाद अखाड़ा परिषद ने पहले ही बाबा के लिस्ट में से नाम खारिज कर बाहर का रास्ता दिखा दिया है । आज साध्वियों ने जिला अधिकारी बस्ती से न्याय की भीख मांगी है और जिलाधिकारी बस्ती से कहा है कि अगर 29 अप्रैल तक बाबा सच्चिदानंद और उनके साथियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो हम 30 अप्रैल से जिलाधिकारी कार्यालय के सामने अनशन पर बैठेंगे। वहीं साध्वियों ने यह भी कहा कि बाबा सच्चिदानन्द उर्फ दयानंद द्वारा बार-बार फर्जी मुकदमों में मेरे पिता मेरे घरवालों को फसाया जा रहा जा रहा है और मेरे ऊपर भी दबाव बनाया जा रहा है कि 25लाख  रुपए ले लीजिए और एक आश्रम ले लीजिए। मामले को सुलह कर लीजिए मेरे घर पर रजिस्ट्री भेजी जा रही है नहीं तो इतने FIR लिखवा देंगे। जिससे तुम्हारा परिवार जेल में ही रहेगा।

पीड़ित साध्वियों ने कोतवाली से लेकर पुलिस अधीक्षक बस्ती डीआईजी बस्ती जिला अधिकारी बस्ती के कार्यालय पर मत्था टेका कि मुझे न्याय मिले और बाबा की गिरफ्तारी हो लेकिन बस्ती पुलिस के ऊपर बाबा सच्चिदानन्द का इतना दबाव है की बस्ती पुलिस बाबा को गिरफ्तार नहीं कर पा रही है ना ही इस मामले पर पुलिस का कोई अधिकारी कुछ भी बयान कैमरे पर देना चाहता सिर्फ इतना ही पुलिस कहती है कि हम लोग लगे हैं। जल्द ही बाबा की गिरफ्तारी हो जायेगी।

(रिपोर्ट – अमृतलाल ,बस्ती )

Comments (0)
Add Comment