नई दिल्ली–सबरीमाला मंदिर में प्रवेश करने वाली महिलाओं कनकदुर्गा और बिंदु को सुप्रीम कोर्ट ने 24 घंटे सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश केरल सरकार को दिया है।
इन दोनों महिलाओं ने एक जनवरी की रात को मंदिर में जाने की बात कही थी। इसके बाद दोनों ने अपनी जान को खतरा बताया था। 44 साल की कनकदुर्गा और 40 साल की बिंदु ने अयप्पा मंदिर में प्रवेश के बाद अपने विरोध को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी।
सीजेआई रंजन गोगाई ने कहा कि उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी केरल सरकार की होगी। सितंबर में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद से ही सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर लगातार हंगामा हो रहा है। कनकदुर्गा और बिंदु ने रात में अयप्पा मंदिर में प्रवेश के बाद अपने ऊपर हमले होने और जान से मार देने की धमकियां मिलने की बात कही थी।