रूस-यूक्रेन जंग (Russia Ukraine War) के बीच आज दोनों देशों में तनाव तेजी से बढ़ गया। रूस ने कहा कि यूक्रेन ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) को मारने के लिए मॉस्को पर ड्रोन से हमला किया है। हालांकि, उस हमले को रूसी सेना ने नाकाम कर दिया है। रूसी सेना ने यूक्रेनियन ड्रोन मार गिराए हैं। अब क्रेमलिन ने यूक्रेन को कड़ा जवाब देने की चेतावनी दी है।
रूसी सरकार की ओर से कहा गया है कि यूक्रेन ने आतंकवादियों की तरह रूसी राष्ट्रपति की हत्या करने के लिए ड्रोन भेजे। इसकी उसे बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। रूस का ‘पावर हाउस’ माने जाने वाले क्रेमलिन के बयान में बुधवार, 3 मई को कहा गया, “यूक्रेन ने आज क्रेमलिन पर ड्रोन से हमला करने की कोशिश की, उसका ये कृत्य “आतंकवादी हमले” जैसा है। हमें अपनी आत्मरक्षा करने का अधिकार है, और इसका माकूल जवाब देंगे।”
रूसी सेना ने मार गिराए दो ड्रोन
क्रेमलिन के अनुसार, रूस की सेना ने यूक्रेन द्वारा लॉन्च किए गए दो ड्रोन को मार गिराया है। ये ड्रोन रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर हमला करने आए थे। रूसी सरकार के आरोप हैं कि यूक्रेन को अमेरिका और अन्य पश्चिमी देश घातक हथियार मुहैया करा रहे हैं। यूक्रेन को अब तक अरबों डॉलर के छोटे-बड़े हथियारों की खेप मिल चुकी है। बताया जा रहा है कि उसके पास अत्याधुनिक ड्रोन की फ्लीट भी है।
ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)