Russia-Ukraine War: गोलाबारी के बीच दूतावास ने जारी की एडवाइजरी, भारतीयों को तुरंत शहर छोड़ने का निर्देश

रूस और यूक्रेन के बीच लड़ाई लगातार सातवें दिन भी जारी है और रूस की सेना यूक्रेन की राजधानी कीव पर अब भी बमबारी कर रही है. रूस यूक्रेन पर लगातार हमला कर रहा है. वहीं यूक्रेन रूस के बीच जारी युद्ध के दौरान भारत सरकार की ओर से एक एडवाइजरी जारी की गई है. इसमें कहा गया है कि यूक्रेन के खारकीव में मौजूद सभी भारतीयों को भारी गोलाबारी के बीच ‘अपनी सुरक्षा’ के लिए तुरंत शहर छोड़ दें.

ये भी पढ़ें..छठवें चरण में सीएम योगी समेत इन दिग्गजों की प्रतिष्‍ठा दांव पर, कल होगा 10 जिलों की 57 सीटों पर चुनाव

भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी

यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने खारकीव में भारतीय नागरिकों को तत्काल एडवाइजरी जारी की गई है. एडवाइजरी में कहा गया है कि खारकीव को तुरंत छोड़ देना चाहिए, जल्द से जल्द पिसोचिन, बेजलुडोव्का और बाबे के लिए आगे बढ़ें. उन्हें आज शाम 6 बजे (यूक्रेनी समय) तक इन बस्तियों तक पहुंचना होगा. यानी भारतीय समय के अनुसार सभी भारतीयों को आज रात 9:30 बजे तक हर हाल में शहर छोड़ने को कहा गया है.

खारकीव खतरे से खाली नहीं

बता दें कि खारकीव में इस समय रूसी सेना की ओर से जोरदार हमले किए जा रहे हैं. ऐसे में वहां फंसे सभी भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए भारत सरकार ने खारकीव से सभी इंडियन स्टू़डेंट और अन्य नागरिकों को निकलने की सलाह दी गई है. हाल ही में खारकीव में सिटी काउंसिल बिल्डिंग पर भयंकर हमला हुआ है.

गौरतलब है कि यूक्रेन और रूस की जंग हर दिन और भयानक होती जा रही है. जानकारों का कहना है कि फिलहाल तो ये जंग नहीं थमने वाली है. शुरुआत में यही जानकार कह रहे थे कि रूस अब यूक्रेन की सेना को 2 दिनों के भीतर ही निपटा देगा. लेकिन इतने दिनों के बाद भी रूसी सेना यूक्रेन पर हावी नहीं हो सकी है. खबरें आ रही हैं कि इस जंग में रूसी वायु सेना को भी भारी नुकसान हो रहा है, लेकिन रूस की ओर से भी यूक्रेन में नुकसान की कई खबरें आ रही हैं. फिलहाल भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी कर भारतीयों  को तुरंत वहां से निकलने को कहा है.

भी पढ़ें..6 साल की मासूम का चलती ट्रेन में युवक ने बेरहमी से किया रेप, देखते ही मां ने किया ऐसा काम

ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Americapresident joe bidenreason of war between russia and ukraine in hindiRussiaRussia Ukraine WarRussia Ukraine War live UpdatesRussia-Ukraine War UpdatesUkraineVladimir PutinVolodymyr Zelenskyywhy is there a war between ukraine and russia
Comments (0)
Add Comment