रूस और यूक्रेन (Russia Ukraine War) के बीच शुरू हुए युद्ध को 40 दिन बीत गए हैं लेकिन अभी हालात गंभीर बने हुए. चारों तरफ सिर्फ तबाही ही तबाही नजर आ रही है. वहीं रूसी सैनिकों का अत्याचार हद पार कर रहा है. शहर दर शहर शवों के ढेर पड़े हुए हैं. रूसी सैनिक नरसंहार पर उतर आए हैं, सैकड़ों बच्चों को मार डाला है और सैकड़ों महिलाओं के साथ सामूहिक बलात्कार किया है.राजधानी कीव, खारकीव, मारियुपोल, बूचा समेत कई शहरों का आलम ऐसा हो गया है कि मानों यहां कभी मानवजाति रही ही न हो. इस बीच सोमवार को यूक्रेन की सांसद ने रूस पर आरोप लगाया है कि रूसी सैनिकों ने नाबालिग लड़कियों के साथ रेप किया और महिलाओं पर जुल्म ढाया.
10 साल से कम उम्र की लड़कियों के साथ रेप
यूक्रेन की एक सांसद लेसिया वासिलेंक ने दावा किया कि रूसी सैनिक नाबालिग लड़कियों और महिलाओं को प्रताड़ित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि रूसी सैनिकों ने 10 साल से कम उम्र की लड़कियों के साथ बलात्कार किया और महिलाओं को प्रताड़ित किया. सांसद ने यह आरोप ट्वीट करते हुए लगाए. सांसद वासिलेंक ने कहा कि रूसी सैनिक यूक्रेन में जहां जहां गए वे सिर्फ गोलीबारी ही नहीं कर रहे थे, बल्कि लोगों को लूट रहे थे, नाबालिग लड़कियों के साथ बलात्कार कर रहे थे. इतना ही नहीं रूसी सैनिकों ने महिलाओं का भी उत्पीड़न किया. वासिलेंक ने कहा कि रूस अनैतिक अपराधियों का देश है. यूक्रेनी सांसद ने अपने एक के बाद एक दो ट्वीट किए. एक ट्वीट में उन्होंने एक तस्वीर भी पोस्ट की. जबकि दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि मैं कुछ कह नहीं सकती. मेरा मन क्रोध, भय और घृणा से भरा हुआ है.
कीव में मिले 410 शव
बता दें कि यूक्रेन (Russia Ukraine War) की राजधानी कीव के पास के शहरों में 410 शव मिले हैं, लेकिन कुछ गवाह इतने डरे हुए हुए हैं कि वे कुछ भी नहीं बोल रहे हैं। हालांकि रूस ने इस बात से इनकार किया है कि उसकी सेना ने बुचा में नागरिकों को मारा है. AFP न्यूज एजेंसी के मुताबिक, अभियोजक-जनरल इरयना वेन्दिक्तोव ने राष्ट्रीय टेलीविजन इसकी पुष्टि की.
बूचा के मेयर एंतोली फेडरोक ने शनिवार को खुलासा किया था कि सामूहिक कब्र में 280 शवों को दफनाया गया था. कीव ने कहा कि उसके हवाई बलों ने रूसी सेना द्वारा छोड़े गए चेरनोबिल परमाणु ऊर्जा संयंत्र और बेलारूस के साथ सीमा के खंड के ठीक बाहर पिपरियात शहर पर अपना पूर्ण नियंत्रण कर लिया है.
भी पढ़ें..IPL 2022 के लिए सज चुके हैं मैदान, जानिए कल कितने बजे से शुरू होगा टूर्नामेंट
ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)