एटा–एटा में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है और पुलिस उसे रोकने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है। जनपद में एक के बाद एक लूट की घटनाओं से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालियां निशान उठ रहे है।
वही तीन दिन पूर्व कासगंज से आगरा जा रही रोडवेज बस के कंडक्टर से दबंगों द्धारा कंडक्टर के साथ मारपीट के बाद 16 हजार रुपये लूट लेने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि बेखौफ बदमाशों ने पुलिस को सीधे सीधे चुनौती देते हुए एक बार फिर दिल्ली से फर्रुखाबाद जा रही रोडवेज बस एटा पहुंची तभी चार पांच लोग बस में सवारी बन कर घुस गये। नशे में धुत्त बदमाशों ने बस के चलते ही रोडवेज बस के समीप चौकी के सामनें ही कंडक्टर से विवाद शुरु कर दिया और उसे बस से उतारकर कंडक्टर के साथ जमकर पिटाई करने के बाद उसके बैग में रखे 22 हजार रुपये लूटकर फरार हो गये। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के साथ साथ आला अधिकारी भी पहुंचे और बदमाशों की सुरागकशी की कोशिश की लेकिन बदमाशों का कोई भी सुराग नहीं लग सका। सरेआम व्यस्ततम एन एच 91 पर रोडवेज बस अड्डे के समीप बनगांव चौकी के सामने परिचालक से लूट की घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई।
फिलहाल पुलिस ने बस के परिचालक से मिली तहरीर के बाद अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है और घटना के जल्द खुलासे की बात कही जा रही है। वहीं इस पूरे मामले पर पुलिस के आला अधिकारी कैमरे के सामनें कुछ भी कहने से बचते नजर आये।
(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)