लखनऊ: राजधानी लखनऊ में अब अवकाश के दौरान भी आरटीओ RTO खुले रहेंगे। हालाँकि इस दौरान डीएल व पुराने वाहन संबंधी कोई काम नहीं होंगे।
भारत स्टेज फोर (बीएस-4) वाहनों के पंजीकरण व कमर्शल वाहनों के टैक्स जमा करने के लिए ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ अब शनिवार और रविवार को अवकाश के दौरान भी खुलेगा। दूसरे चरण में 22 व 29 मार्च को भी अवकाश के बावजूद आरटीओ खोलकर वाहनों के पंजीकरण का काम किया जाएगा। इसके साथ ही डीलरों की बैठक में RTO रामफेर द्विवेदी ने 25 मार्च तक बीएस-4 वाहनों का स्टॉक खत्म करने के निर्देश दिए हैं।
एआरटीओ (प्रशासन) संजय तिवारी के अनुसार शनिवार व रविवार को कार्यालय खुलने के दौरान नए दोपहिया व चौपहिया वाहनों के रजिस्ट्रेशन संबंधी काम होंगे। बीएस-4 वाहनों का पंजीकरण 31 मार्च के बाद नहीं होगा। एआरटीओ ने बताया कि कार्यालय खुलने के दौरान डीएल व पुराने वाहन संबंधी कोई काम नहीं होंगे। डीलरों को 25 मार्च तक बीएस फोर मॉडल के वाहन स्टॉक को खत्म करना होगा। 31 मार्च के बाद बीएस फोर मॉडल के वाहनों का रजिस्ट्रेशन नहीं होगा।।