राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत ने गुरुवार को यहां एक मस्जिद में जाकर उसके मुख्य इमाम से मुलाकात की। उन्होंने आज कस्तूरबा गांधी मार्ग स्थित मस्जिद में ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के मुख्य इमाम डॉ इमाम उमर अहमद इलियासी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संरक्षक इंद्रेश कुमार भी उनके साथ थे। RSS मोहन भागवत से मुलाकात करने के बाद अखिल भारतीय इमाम संगठन के प्रमुख उमर अहमद इलियासी ने उन्हें राष्ट्रपिता और राष्ट्र ऋषि बताया है। इलियासी ने उन्हें राष्ट्रपति बताते हुए कहा, हम सभी का मनना है कि राष्ट्र सर्वोपरि है। उन्होंने कहा, हमारा डीएनए एक है, सिर्फ अल्लाह की इबादत का तरीका अलग-अलग है।
ये भी पढ़ें..पांच हैवानों ने मिलकर नाबालिग के साथ की हैवानियत की सारी हदे पार, वीडियो हुआ वायरल
जनसंख्या नियंत्रण पर भी हुई चर्चा
वहीं संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने मुलाकात के बारे में बताया कि इलियासी साहिब ने भागवत को कई दिन पहले निमंत्रण दिया था। वे निरंतर प्रवास करते हुए विभिन्न क्षेत्रों के लोगों से संवाद करते रहते हैं। यह मुलाकात भी उसी क्रम का हिस्सा है। दिल्ली के कस्तूरबा गांधी मार्ग मस्जिद के बंद कमरे में दोनों के बीच करीब एक घंटे मीटिंग चली। किसी मुस्लिम धार्मिक संगठन के प्रमुख से RSS चीफ की मस्जिद में यह पहली मुलाकात है।
हिजाब पर भी हुई चर्चा
RSS सूत्रों की माने तो संघ के विचारों के प्रचार और धार्मिक समावेश के विषय को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली में इमामों के साथ यह बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में ज्ञानवापी विवाद, हिजाब विवाद और जनसंख्या नियंत्रण जैसी हालिया घटनाओं पर भी चर्चा हुई। दोनों की मुलाकात के बाद पत्रकारों ने इमार उमर अहमद से पूछा कि भागवत ने कुछ समय पहले ‘हिंदू-मुस्लिम का DNA एक’ वाला बयान दिया था, इस पर आप क्या कहेंगे? इमाम ने जवाब में कहा- जो उन्होंने कहा वो सही है, क्योंकि वे राष्ट्रपिता और राष्ट्र ऋषि हैं। जो उन्होंने कह दिया वो ठीक है।
मदरसों में बच्चों की पढ़ाई के बारे में भी जाना
दिल्ली में एक मस्जिद के बाद RSS प्रमुख मोहन भागवत दिल्ली के एक मदरसे में गए। आजाद मार्किट के एक मदरसे में बच्चों से उन्होंने मुलाकात की। मदरसों में बच्चों की पढ़ाई के बारे में जाना। मोहन भागवत ने इससे पहले मंगलवार को राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शाहिद सिद्दीकी, पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी, पूर्व राज्यपाल नजीब जंग, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति जमीरुद्दीन शाह और कारोबारी शेरवानी से मुलाकात की थी।
ये भी पढ़ें..शिक्षक ने साथियों के साथ मिलकर नाबालिग छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, दी जान से मारने की धमकी
ये भी पढ़ें..लखनऊ के लूलू मॉल में नमाज पढ़ने का Video वायरल, हिंदू संगठन ने दी धमकी
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)