IND vs SL: रोहित शर्मा ने हासिल की ऐतिहासिक उपलब्धि, ऐसा करने वाले बने छठे भारतीय

IND vs SL: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (rohit sharma) ने अपने नाम एक और ऐतिहासिक रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 वनडे रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे सबसे तेज और छठे भारतीय बन गए हैं। एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ जैसे ही 22 रन पूरे किए, वह वनडे क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले 15वें बल्लेबाज बन गए।

ये भी पढ़ें..Diesel Cars: डीजल वाहनों पर लगेगा 10 प्रतिशत अतिरिक्त Tax ? जानें क्या बोले गडकरी…

वह सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के बाद इस मुकाम तक पहुंचने वाले तीसरे भारतीय सलामी बल्लेबाज भी हैं। यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ अपनी शानदार जीत के बाद भारत की नजरें सुपर 4 स्टैंडिंग में शीर्ष स्थान पर हैं। शर्मा श्रीलंका के खिलाफ अपना 50वां वनडे खेल रहे हैं। 2007 में आयरलैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू करने वाले रोहित के नाम 30 शतक, 50 अर्धशतक और 2 दोहरे शतक हैं।

रोहित शर्मा (rohit sharma) ने अब तक 247 वनडे मैच खेले हैं और 48.88 की बेहतरीन औसत से 10,000 से ज्यादा रन बनाए हैं। इस दौरान रोहित शर्मा का स्ट्राइक रेट 90.09 का रहा है। रोहित शर्मा ने वनडे में 30 शतक और 50 अर्धशतक लगाए हैं. इतना ही नहीं, रोहित शर्मा दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाए हैं। वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा का उच्चतम स्कोर 264 रन है।

वनडे में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज

विराट कोहली (भारत) – 205 पारी
रोहित शर्मा (भारत) – 241 पारी
सचिन तेंदुलकर – 259 पारी
सौरव गांगुली – 263 पारी
रिकी पोंटिंग – 266 पारी

 

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

cricket news in hindiIND vs SLIndian teamLatest Cricket News Updatesmost odi runs for indiamost runs for indiaRohit sharmarohit sharma 10000 odi runsRohit sharma recordSachin Tendulkarteam indiavirat kohli
Comments (0)
Add Comment