स्पोर्ट्स डेस्क — राची के झारखंड क्रिकेट संघ मैदान पर दक्षिण अफ्रीका खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज व हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने सीरीज में तीसरा शतक जड़ दिया है.इसके साथ रोहित ने अपने करियर में 2000 टेस्ट रन पूरे कर लिए.इससे पहले रोहित ने विशाखापट्टनम में आयोजित पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाया था.
बता दें कि इस सीरीज से पहले रोहित के नाम सिर्फ तीन शतक थे लेकिन उनके नाम 30 टेस्ट मैचों में छह शतक हो गए हैं. रोहित ने अब तक कुल 30 टेस्ट मैचों की 51 पारियों में 46.58 के औसत से 2003 रन बना लिए हैं. उनके नाम 10 अर्धशतक भी हैं.साथ ही रोहित एक सीरीज में तीन शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय ओपनर बन गए हैं. रोहित के अलावा सुनील गावस्कर ने तीन मौकों पर एक सीरीज में तीन या उससे अधिक शतक लगाए थे.
इसके अलावा रोहित शर्मा ने एक सीरिज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का भी रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.रोहित अब तक कुल 17 छक्के लगा चुके हैं. वेस्टइंडीज के शिमरोन हिटमायेर के 15 छक्कों के रिकार्ड को पीछे छोड़ चुके हैं.वेस्टइंडीज के शिमरोन हिटमायेर ने बांग्लादेश के साथ 2018 में हुई दो मैचों की सीरीज ये कारनाम किया था.