भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ आज 18 फरवरी (शुक्रवार) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दूसरा टी-20 मैच खेला जाएगा। तीन मैचों को सीरीज में भारत ने वेस्टइंडीज की टीम को पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच 6 विकेट मात देकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। वही आज भारतीय टीम सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगी। तो आइए आपको बताते हैं कि आज भारत की प्लेइंग-11 में कौन कौन होगा शामिल!
दोनों टीमों के बीच अब तक के टी20 मैच:
बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए अब तक के टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत का पलड़ा भारी रहा है। क्योंकि 18 टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत ने 18 में जीत हासिल किया है। तो वही 6 मैचों में कैरेबियाई टीम ने बाजी मारी है। इसके अलावा एक मैच का कोई भी नतीजा नही निकल पाया था।
ये गेंदबाज होंगे बाहर:
दरअसल, पहले मैच के दौरान भारतीय टीम के युवा गेंदबाज दीपक चाहर को हाथ में चोट लगी थी। ऐसे में हो सकता है कि दीपक की जगह शार्दुल ठाकुर की प्लेइंग 11 में वापसी हो सकती है। वही टीम में रवि बिश्नोई ने डेब्यू करते ही कमाल का प्रदर्शन किया है। इसलिए उनकी जगह टीम में पक्की है। दूसरी तरफ युजवेंद्र चहल का तो टीम में होना बेहद जरुरी हो गया क्योंकि विंडीज के बल्लेबाज उनकी गेंदबाजी से पूरी तरह से पस्त हैं। बाकी की जिम्मेदारी हर्षल पटेल और भुवनेश्वर कुमार अपनी तेज गेंदबाजी से संभालेंगे।
ये होगी भारत की संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, शार्दुल ठाकुर, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार।
वेस्टइंडीज टीम:
किरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन, फैबियन एलेन, डेरेन ब्रावो, रोस्टन चेज, शेल्डन कॉटरेल, डोमीनिक ड्रेक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, ब्रैंडन किंग, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, काइल मेयर्स, हेडन वॉल्श जूनियर।
ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)