ग्रेटर नोएडा दनकौर कोतवाली क्षेत्र के पारसौल गांव के नजदीक रोबोट अथवा एलियन की आकृति में बनी एक वस्तु को देखकर लोगों के होश उड़ गए। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद इसे अपने कब्जे में ले लिया।
यह भी पढ़ें-बिना ओटीपी के अब नही मिलेगा गैस सिलेंडर, 1 नवंबर से लागू हो रहा है नया नियम
दरअसल शनिवार की दोपहर रोबोट अथवा एलियन की आकृति में बनी एक वस्तु आसमान में उड़ती हुई दिखाई दी लोग काफी देर तक टकटकी लगाए इसे देखते रहे ।कुछ देर बाद यह क्षेत्र के पार्सल गांव में बने मुंबई के नजदीक झाड़ियों में जा गिरी संयोग से झाड़ियों में इस तरह से गिरी जैसे कोई रोबोट अथवा एलियन खड़ा हो। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी देर तक इसका निरीक्षण किया। बाद में हिम्मत जुटाते हुए कोतवाली के एसएसआई अविलास कुमार त्यागी और ट्रेनी दरोगा सौरभ दुबे ने इसे अपने कब्जे में लिया। कब्जे में लेने के बाद पता चला कि यह गैस का एक गुब्बारा है जो कहीं से उड़कर पारसौल गांव के नजदीक गिर गया है। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )