मुरादाबाद — कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने अपने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए संकेत दिए हैं कि वो राजनीति में कदम रख सकते हैं। इसी के बाद उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में रॉबर्ट वाड्रा के लिए लोकसभा चुनाव लड़ने की मांग करते हुए पोस्टर लगे।
इसको लेकर भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, ‘ये जो पी-आर (प्रियंका-राहुल) सियासी सर्कस है, उस पी-आर सियासी सर्कस में जोकर की एंट्री बाकि थी और जोकर की एंट्री अब दिखाई पड़ रही है। वहीं कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा, ‘ये कार्यकर्ताओं के उपर निर्भर करता है। हर इंसान अपने विचार रखता है। सभी को अपने विचार रखने की आजादी है।
इधर राबर्ट वाड्रा ने लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर चुप्पी तोड़ी है। चुनाव लड़ने को लेकर उन्होंने कहा कि पहले अपने खिलाफ लगे निराधार आरोपों से निपट लूं। लेकिन हां, मैं इस पर काम करना शुरू करुंगा। इसमें कोई जल्दबाजी नहीं है। लोगों को ये महसूस करने की जरूरत है कि मैं बदलाव ला सकता हूं।