श्रावस्ती — इकौना इलाके के सीताद्वार के पास परिवहन निगम की तेज रफ्तार बस ने बाइकसवार दो युवकों को टक्कर मारने के बाद सवारियों से भरी टैम्पों में भी टक्कर मार दी । लोगों ने इसकी सूचना इकौना पुलिस को दी ।
हादसे की जानकारी होते आसपास के सैकड़ों लोग भी मौके पर पहुंच गये । इस दौरान बाइकसवार दो युवकों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया । घायलों को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजवाया गया लेकिन रास्ते मे ही टैम्पो सवार दो अन्य लोगो ने भी दम तोड़ दिया । हादसे में घायल दस लोगों को इलाज के लिये बहराइच जिला अस्पताल भेजा गया है । जहाँ पर उनका इलाज चल रहा है । जिलाधिकारी दीपक मीणा व पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल पहुंच हादसे की जानकारी प्राप्त करते हुये घायलों का बेहतर इलाज करने के निर्देश दिये है ।
शानिवार की शाम करीब 4 बजे बलरामपुर की ओर जा रही चारबाग डिपो की बस ने सीताद्वार मोड़ के पास एक मोटर साईकिल को ठोकर मारते हुए इकौना की ओर से आ रही टेम्पो में भी टक्कर मार दी। हादसे में मोटर सायकिल सवार राजकुमार निवासी सेमगढ़ा व उसके बहनोई शोभाराम निवासी गोठवा की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि टैंपो पर सवार बारह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये । हादसे की जानकारी मिलते ही इकौना थाना प्रभारी समेत आसपास के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गये । एम्बुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया गया ।लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले टेंपो सवार दो अन्य लोगों की भी मौत हो गयी । हादसे में घायल दस लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है ।
थाना प्रभारी इकौना ने बताया कि रोडवेज बस ने बाइक व टेंपो में टक्कर मार दी । हादसे में चार लोगों की मौत हुयी है । जबकि दस लोग घायल हुये हैं । घायलों को इलाज के लिये बहराइच जिला अस्पताल भेजा गया है ।
(रिपोेर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)