उत्तर प्रदेश के संभल से सड़क हादसे की एक दर्दनाक खबर सामने आई है. जहां एक रोडवेज बस और गैस टैंकर के बीच भिड़ंत हो गई जिसमें करीब 12 लोगों की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें..शादी से चंद घंटे पहले छत से गिरी दुल्हन, टूट गई रीढ़ की हड्डी , फिर दूल्हे ने इस तरह लिए सात फेरे…
हादसा बुधवार को धनारी थाना इलाके में एनएच 509 पर हुआ. हादसे में करीब 25 लोगों के घायल होने की जानकारी मिल रही है. घायलों को अलग-अलग अस्पताल भेजा गया है. उधर सूचना मिलते ही मौके पर डीएम और एसपी समेत तमाम आला अधिकारी मौजूद है. हाईवे पर जाम लगा हुआ है.
बस का एक साइड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त
हालांकि जिला प्रशासन ने अभी सात लोगों के मरने की पुष्टि की है. मृतकों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है. हादसा इतना जबरदस्त था कि रोडवेज बस का एक साइड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.
सीएम ने व्यक्त किया शोक
वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है, उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य के निर्देश दिए हैं. साथ ही घायलों को समुचित इलाज मुहैया कराये जाने के भी निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें..तीन मासूम बच्चों की निर्मम हत्या, SHO समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )