फर्रुखाबाद– गर्मी के मौसम में राहगीरों को शुद्घ और ठंडा पानी मुहैया कराने के लिए विधायक निधि से करीब डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से लगवाए गए आरओ प्लांट (पेयजल शुद्घीकरण यंत्र) एक साल ही प्यास बुझा सके। मौजूदा समय में सभी छह आरओ प्लांट बंद पड़े हैं।
मशीनों में धूल जम गई है। अधिकतर प्लांटों में तो बिजली कनेक्शन तक नहीं हैं। फ्रिज भी खराब पड़े हैं। बसपा के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं पूर्व विधायक अनंत कुमार मिश्र अंटू ने सितंबर माह वर्ष 2011 में अपनी विधायक निधि से फर्रुखाबाद और फतेहगढ़ युग्म नगरों में करीब डेढ़ करोड़ की लागत से छह आरओ प्लांट लगवाए थे। प्लांट रोडवेज बस अड्डा परिसर, पशु चिकित्सालय बढ़पुर के पास, फतेहगढ़ जीजीआईसी कालेज के पास, लोहिया अस्पताल परिसर और लिंजीगंज अस्पताल परिसर फर्रुखाबाद में पैक्सफेड संस्था की ओर से लगवाए गए थे। करीब एक साल तक तो यह आरओ प्लांट चले, लेकिन इसके बाद धीरे-धीरे कर यह सभी आरओ प्लांट देखरेख के अभाव में बंद हो गए। प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने भी कोई ध्यान नहीं दिया। पशु चिकित्सालय के पास लगे आरओ प्लांट और रोडवेज परिसर में लगे आरओ प्लांट समेत अधिकतर प्लांटों में बिजली कनेक्शन तक नहीं हैं। मौजूदा समय में सभी आरओ प्लांट धूल फांक रहे है।
हर बार गर्मियों के मौसम में आरओ प्लांट को चालू किए जाने की मांग सामाजिक संगठन करते हैं, अधिकारी दावा भी करते है, लेकिन धीरे-धीरे गर्मी का मौसम चला जाता और सर्दी का मौसम आने के बाद प्रशासन और जनप्रतिनिधि आरओ चलवाने के दावों को भूल जाते है। यहीं कारण है कि शहर में प्रमुख स्थानों पर लगे आरओ प्लांट प्यास बुझाने में सहयोगी साबित नहीं हो रहे है।
स्थानीय निवासी बताते है कि आरओ प्लांट मुश्किल से एक साल ही चला होगा। प्लांट को अगर चालू करवा दिया जाए तो गर्मी के मौसम में राहगीरों को पेयजल की समस्या से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि फर्रुखाबाद-फतेहगढ़ मुख्यमार्ग पर आरओ प्लांट लगे होने से रोजाना हजारों लोग आवागमन करते हैं। गर्मी में बंद पड़े आरओ प्लांटों को ठीक करके चालू करवा दिए जाएं तो राहगीरों को काफी राहत मिलेगी। रोडवेज बस अड्डा परिसर में लगा आरओ प्लांट तो यात्रियों के लिए वरदान साबित होगा। जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन को चाहिए कि इन आरओ प्लांट को चालू करवाकर देखरेख के लिए एक कर्मचारी की नियुक्ति करें।
आरओ प्लांट लोहिया अस्पताल, मुख्य मार्ग, कालेज गेट और बस अड्डे पर लगे है। इनके ठीक होने से अस्पताल में आने वाले मरीजोें, यात्रियों, मुख्य मार्ग पर राहगीरों, कालेज के छात्र छात्राओं को गर्मी के मौसम में ठंडा पानी पीने को मिलने लगेगा।
सदर विधायक मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी ने कहा कि अभी वह लखनऊ में मुख्यमंत्री की बैठक में हैं। शहर में बंद पड़े आरओ प्लांट का वह स्वयं निरीक्षण करेंगे और फिर इन आरओ प्लांट को वह चालू करवाएंगे। गर्मी को देखते हुए वह शहर में विधायक निधि से अन्य स्थानों पर चिलर प्लांट भी लगवाएंगे, जिससे राहगीरों को शुद्घ व शीतल पेयजल मिल सके।
(रिपोर्ट – दिलीप कटियार , फर्रुखाबाद )