बिहार में जैसे-जैसे मतदान की तारीखें नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक पार भी चढ़ता जा रहा है. वहीं राष्ट्रीय जनता दल ( RJD) ने पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल होने और अनुशासनहीनता के आरोप में अपने 23 सदस्यों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पार्टी ने 23 सदस्यों को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है.
10 माह से सस्पेंड चल रहे दारोगा ने खाया जहर, मौत
इन नेताओं पर हुई कार्रवाई…
पार्टी द्वारा जारी पत्र के अनुसार, बक्सर जिला RJD अध्यक्ष शेषनाथ सिंह के अनुशंसा के आलोक में पप्पू यादव पूर्व प्रत्याशी डुमरा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, श्रीकांत यादव कमरा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार, छेदीलाल राम पूर्व मंत्री राजपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार…
लालबाबू यादव, RJD नेता मोहम्मद हसन अंसारी, जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र यादव, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष राजपुर मुख्तार यादव पूर्व प्रखंड अध्यक्ष नवानगर, मोहित यादव पूर्व अध्यक्ष छात्र राजद को पार्टी तथा गठबंधन के अधिकृत उम्मीदवारों के विरोध में चुनाव लड़ने तथा दल विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने के कारण पद एवं प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्षों के लिए निष्कासित किया गया है.
पश्चिम चंपारण जिला के नेताओं की लिस्ट…
पश्चिम चंपारण जिला जनता दल अध्यक्ष वकार अहमद उर्फ मुन्ना त्यागी की अनुशंसा के आलोक में रण कौशल प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह प्रदेश महासचिव लोरिया विधानसभा क्षेत्र से रालोसपा उम्मीदवार, विनय यादव जिला प्रधान सचिव शिक्षा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, मोहम्मद सादिक जिला प्रवक्ता प्रमोद यादव प्रखंड अध्यक्ष मैनाटांड़, अजय यादव प्रखंड अध्यक्ष शिक्षास हामिद जजमा उर्फ राजा एवं नदीम सरवर, जिला महासचिव युवा राजद राजकिशोर यादव
6 साल के लिए गई पार्टी की सदस्यता
जिला सचिव किसान प्रकोष्ठ मुकेश यादव जिला अध्यक्ष पर्यावरण प्रकोष्ठ को पार्टी तथा महागठबंधन के अधिकृत उम्मीदवारों के विरोध में चुनाव लड़ने तथा दल विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने के कारण एवं प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्षों के लिए निष्कासित किया गया है.
इसके अलावा बांका जिला के राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्जुन ठाकुर की अनुशंसा के आलोक में अब्दुल हसीम जिला उपाध्यक्ष, मोहम्मद जफर उल हुदा प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, पूर्व प्रत्याशी निशा शालिनी उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ, अनिरुद्ध भगत जिला सचिव, रोहित राज शर्मा प्रधान महासचिव जिला अति पिछड़ा प्रकोष्ठ,
खुशबू शर्मा सक्रिय कार्यकर्ता को पार्टी तथा गठबंधन के अधिकृत उम्मीदवारों के विरोध में दल विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने के कारण पद एवं प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्षों के लिए निष्कासित किया गया है.
ये भी पढ़ें..महिला कांस्टेबल के साथ अश्लील हरकतें करता था इंस्पेक्टर, न्याय के लिए अफसरों के काट रही चक्कर
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )