बिहार विधानसभा चुनाव के पहले आरजेडी (RJD) को एक बड़ा झटका लगा है. वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने गुरुवार को पार्टी से इस्तीफो दे दिया है. फिलहाल वे दिल्ली के एम्स में स्वास्थ्य कारणों से भर्ती हैं. अस्पताल से ही उन्होंने आरजेडी (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद को एक पत्र लिखकर इस्तीफो देने की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें..राष्ट्रपति भवन में तैनात जवान ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
रघुवंश प्रसाद सिंह ने पत्र में लालू प्रसाद को संबोधित करते हुए लिखा, “कर्पूरी ठाकुर के निधन के बाद 32 वर्षों तक आपके पीठ पीछे खड़ा रहा, लेकिन अब नहीं.”
सिंह ने इस पत्र को यहां के पत्रकारों को भेजा है. उन्होंने पत्र में लोगों से माफी मांगते हुए आगे लिखा है, “पार्टी, नेता, कार्यकर्ता और आमजन ने बड़ा स्नेह दिए. क्षमा करें.”
पार्टी में रामा सिंह की एंट्री से थे नाराज
बता दें कि रघुवंश प्रसाद सिंह राजद (RJD) में रामा सिंह की एंट्री की खबरों को लेकर नाराज चल रहे थे और उन्होंने इसका पुरजोर विरोध भी किया था. यही कारण है कि रामा सिंह को अभी तक राजद में जगह नहीं मिल सकी है.
आरजेडी ने साधी चुप्पी…
सिंह के इस्तीफे को लेकर आरजेडी के नेता फिलहाल कुछ नहीं बोल रहे हैं, लेकिन भाजपा और जेडीयू उनके इस कदम को सही फैसला बता रहे हैं. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी कहते हैं कि उन्हें मीडिया से ही इसकी जानकारी मिली है. अधिकारिक सूचना उन्हें नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि अधिकारिक जानकारी मिलने के बाद बयान दिया जाएगा.
अस्पताल में भर्ती है रघुवंश प्रसाद
बता दें कि पिछले दिनों खबर आई थी कि रघुवंश प्रसाद सिंह की तबीयत दोबारा बिगड़ गई है. नाजुक स्थिति को देखते हुए उन्हें एम्स (दिल्ली) के आईसीयू (ICU) में भर्ती कराया गया था. फिलहाल वह एम्स के आईसीयू में भर्ती हैं.
ये भी पढ़ें..सुहागरात के दिन घूंघट उठाते ही उड़े पति के होश
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )