RJ Simran Singh: मशहूर RJ सिमरन सिंह की आत्महत्या, फंदे से लटकता मिला शव

RJ Simran Singh: हरियाणा के गुरुग्राम से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और RJ सिमरन सिंह का निधन हो गया है। 25 साल की सिमरन का घर में फंदे से लटकता हुआ शव मिला। सिमरन गुरुग्राम के सेक्टर 47 में किराए के अपार्टमेंट रहती थी।

RJ Simran Singh: सिमरन की मौत से हर कोई हैरान

पुलिस सूत्रों के मुताबिक सिमरन की मौत आत्महत्या है। हालांकि शव के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। उधर सिमरन (Simran Singh) की मौत की खबर से हर कोई सदमे में है। उनके चाहने वाले भी उनकी मौत की खबर से हैरान में हैं। फिलहाल सिमरन के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को उनके परिवार को सौंप दिया गया है।

View this post on Instagram

A post shared by RJ SIMRAN (@rjsimransingh)

पुलिस की शुरुआती जांच में आत्महत्या का मामला बताया जा रहा है। हालांकि, सिमरन के शव के पास से कोई पत्र या सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, इसलिए पुलिस हर तरह से घटना की जांच कर रही है। सिमरन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आखिरी पोस्ट एक हफ्ते पहले की है। उनकी मौत की खबर के बाद से ही फैंस लगातार उनके पोस्ट के नीचे कमेंट कर रहे हैं। सिमरन अपने आखिरी पोस्ट में काफी खुश नजर आ रही हैं, इसलिए उनके फैंस उनकी मौत की खबर से काफी हैरान हैं।

RJ Simran Singh की मौत घर वालों का रिएक्शन

पुलिस के मुताबिक, सिमरन के परिवार का कहना है कि उनकी बेटी काफी समय से परेशान थी। परिवार के मुताबिक, सिमरन ने किसी परेशानी के चलते यह कदम उठाया होगा और इसमें किसी भी तरह का कोई फाउल प्ले नहीं है। बुधवार रात 10.30 बजे पुलिस को अस्पताल से फोन आया, जिसके बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और पोस्टमार्टम के बाद सिमरन का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया। सिमरन का यूट्यूब चैनल भी था और इंस्टाग्राम पर उसके 683K फॉलोअर्स थे।

जम्मू की रहने वाली थी Simran Singh

बता दें कि बता दें कि 25 साल की सिमरन जम्मू के नानक नगर की रहने वाली थीं। वह रेडियो मिर्ची में आरजे थीं। 2021 तक वहां काम करने के बाद उन्होंने नौकरी छोड़ दी और फिलहाल फ्रीलांसिंग कर रही थीं। वह मनोरंजक वीडियो भी बनाती थीं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके लाखों फॉलोअर्स थे। अकेले इंस्टाग्राम पर उनके 6 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे। 25 साल की सिमरन शुरू से ही काफी समझदार और प्रतिभाशाली थीं।


ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

EntertainmentfashiongurugramGurugram Suicideinvestigationmental healthmodal suicidemodelmodeling industryRJ Simran SinghRJ Simran Singh SuicideSimran Singh deathSimran Singh Suicidesuicideआरजे सिमरन सिंहसिमरन सिंहसिमरन सिंह आत्महत्या