भीषण गर्मी से सूखने लगे नदी-तालाब, पानी की तलाश में भटक रहे बाघ, देखें लाइव वीडियो़

बहराइच–देश मे पड़ रही भीषण गर्मी से क्या इंसान क्या जानवर सभी बेहाल है । जंगली क्षेत्र के तालाब व नदिया गर्मी की वजह से सिकुड़ गयी है। ऐसे में जंगली जानवर अपनी प्यास बुझाने के लिये जंगल से बाहर निकल पानी की तलाश में भटक रहे हैं । 

रायल बर्दिया नेशनल पार्क के नेचर गाइड की टीम को गेरुआ नदी के कछार में एक बाघ भटकता हुआ दिखा। बाघ की तस्वीर नेचर गाइड की टीम ने कैमरे में कैद कर लिया। टीम के सदस्यों के मुताबिक बाघ पानी की तलाश में नदी के कछार में भटक रहा था। इस मामले में रेंज कार्यालय के अधिकारियों को भी टीम नेे अवगत कराया है। कतर्नियाघाट संरक्षित वन क्षेत्र नेपाल के रायल बर्दिया नेशनल पार्क से खाता कारीडोर के रास्ते जुड़ा हुआ है। रायल बर्दिया नेशनल पार्क के नेचर गाइड की छह सदस्यीय टीम कोठियाघाट होते हुए कतर्नियाघाट के जंगल में दाखिल हुए। टीम जब कोठियाघाट के निकट गेरुआ नदी के कछार से गुजर रही थी। तभी एक बाघ नदी के जमा सिल्ट में भटकता दिखा। जिसे गाइड टीम ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। 

टीम के रमेश थापा व भुवन के मुताबिक बाघ पानी की तलाश में इधर-उधर जाता दिखा है। टीम के सदस्यों ने इस मामले में कतर्नियाघाट के वन क्षेत्राधिकारी पीयूष मोहन श्रीवास्तव को भी अवगत कराया है। वन क्षेत्राधिकारी ने कहा कि गश्ती टीम नजर रख रही है। नदी में जगह-जगह सिल्ट जमा होने के चलते कहीं-कहीं पानी कम है।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

Comments (0)
Add Comment