लखनऊ– उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हुए रिवर फ्रंट घोटाले में सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर ली है। यह एफआईआर एक्सईएन रूप सिंह यादव, सुरेंद्र सिंह यादव, मुख्य अभियंता काजिम अली, शिव मंगल यादव, अधिक्षण अभियंता कमलेश्वर सिंह और तत्कालीन मुख्य अभियंता गुलेस चंद समेत 8 लोगों के खिलाफ दर्ज की गई है।
सीबीआई ने जिन 8 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है उनमें से 7 लोग विभाग से रिटायर्ड हो चुके हैं। सीबीआई ने इन सभी लोगों के खिलाफ अधिशाषी अभिवित्तीय अनियमितता और कथित भ्रष्टाचार के धाराओं में केस दर्ज करवाया है।
यूपी सरकार ने गोमती रिवर फ्रंट प्रॉजेक्ट में घोटाले की जांच सीबीआई से करवाने की सिफारिश जुलाई में की थी। सिफारिश में न्यायिक जांच समिति की रिपोर्ट, गोमतीनगर थाने में दर्ज एफआईआर की कॉपी व अन्य दस्तावेज भी प्रारूप के साथ भेजे गए थे।