न्यूज डेस्क–उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया की सीमा के बीच बहने वाली एक नदी खून सी लाल हो गई, जिसके बाद आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल है। 3.80 लाख जिंदगियों को गला काटकर मौत के घाट उतारे जाने से पूरी नदी खून से लाल हो गई।
दरअसल, दक्षिण कोरिया में अफ्रीकी स्वाइन फीवर तेजी से फैल रहा है। ऐसे में सरकार की तरफ से एक अभियान चलाकर सुअरों को मारा जा रहा है। पहला मामला सामने आने के बाद से अब तक दक्षिण कोरिया ने करीब 3.80 लाख सुअरों को मार दिया है। आपको बता दें कि स्वाइन फीवर से इंसानों को कोई नुकसान नहीं है लेकिन सुअरों के लिए यह जानलेवा है। इसका फिलहाल कोई उपचार नहीं है।
हालांकि अधिकारियों का कहना है कि नदी के पानी से दूसरे जानवरों को यह रोग नहीं फैलेगा सुअरों को मारे जाने से पहले संक्रमणरहित कर दिया गया था।