बहराइच— विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर जनपद बहराइच के बलहा पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी की जनकल्याणकारी नीतियों को बताया।
पूर्ववर्ती सरकारों पर हमला करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले की सरकारों में लगातार दंगे फसाद हुआ करते थे निर्दोष लोगों पर फर्जी के मुकदमे लगाए जाते थे लेकिन पिछले ढाई सालों से बीजेपी की सरकार में पूरे प्रदेश में खुशहाली का माहौल देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के गठन के कुछ दिनों के बाद ही प्रदेश में विकास कार्य तेजी से बढ़ने लगा। मुख्यमंत्री योगी ने यह भी कहा कि किसानों के जीवन में खुशहाली लाने के लिए प्रदेश के तीन करोड़ किसानों को हर साल भाजपा 6 हज़ार देने का काम करती है।
यह वही प्रदेश है जहां के लोग अपने मतों का प्रयोग तो कर देते थे लेकिन उसके बदले में उनको कभी खुशहाली नसीब नहीं होती थी। हमारे सरकार की यह मंशा है कि प्रदेश के हर गांव से अच्छे प्रतिभाशाली पहलवान निकलकर प्रदेश ही नहीं देश का नाम रोशन करें। इसी के तहत उत्तर प्रदेश के 33 हज़ार गांव में खेल के मैदान देने का काम भी भारतीय जनता पार्टी कर रही है।
सपा बसपा और कांग्रेस पर हमला करते हुए योगी ने कहा कि भाजपा जब भी देश के हित में कोई भी निर्णय लेने का काम करती है तो यह विपक्ष हमेशा वाक आउट कर जाता है कभी साथ नहीं देता है। इससे इनकी मंशा साफ हो जाती है कि यह देश के लोगों का भला नहीं चाहते हैं।कश्मीर मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने मजबूत इरादे से धारा 370 को हटाया जिसको लेकर विपक्षी दलों ने काफी विरोध भी जताया। अब आलम यह है कि जनपद बहराइच के लोग भी कश्मीर में जाकर रह सकते हैं।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)