बहराइच — ईदगाह मैदान में चल रहे विराट दंगल प्रतियोगिता में बुधवार को तीन मुकाबले हुए। जिसमें पहला मुकाबला अयोध्या के हरिओम पहलवान ने जीता। जबकि दूसरा और तीसरा मुकाबला बराबरी पर छूटा।
मिहींपुरवा विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत उर्रा के ईदगाह मैदान में राष्ट्रीय विराट दंगल प्रतियोगिता का आयोजन चल रहा है। बुधवार को पहला दंगल पहलवान हरिओम बाबा अयोध्या और काला चीता झांसी के बीच हुआ। इस मुकाबले में अयोध्या के पहलवान हरिओम बाबा ने जीत दर्ज की। दूसरा मुकाबला नेपाल के बसंत थापा पहलवान और राधाकिशुन बक्सर बिहार के बीच खेला गया। 10 मिनट तक मुकाबला चलने के बाद दंगल बराबरी पर छूटी।
तीसरा मुकाबला हरिओम बाबा पहलवान अयोध्या और निर्दोश पहवाल मुजफ्फरनगर के बीच हुआ। यह मुकाबला भी कड़े संघर्ष के बाद बराबरी पर छूटा। इस मौके पर इस मौके पर आयोजक समिति के मुन्ना खां, रमाशंकर गौड़, सुरेश महाराज, विजयराज मौर्य, पूर्व प्रधान रसीद खान, शैलेंद्र साहनी, बुद्धीलाल मौर्य, सत्यनरायन गुप्ता, डॉ. कैलाश निगम, अफजल सिद्दीकी, रामनरेश मौर्य समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)