Rinku-Priya Wedding: र‍िंकू स‍िंह का सांसद प्रिया सरोज से तय हुआ रिश्ता ! इस दिन होगी सगाई

Rinku-Priya Wedding: र‍िंकू स‍िंह का सांसद प्रिया सरोज से तय हुआ रिश्ता ! इस दिन होगी सगाई

Rinku -Priya Wedding : टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज की शादी चर्चा ने क्रिकेट जगत से लेकर राजनीतिक गलियारों तक हलचल मचा दी है। सोशल मीडिया पर बधाई संदेशों की बाढ़ आ गई। हालांकि लेकिन दोनों के परिवारों ने इन खबरों पर कुछ और ही कहा है।

Rinku-Priya Wedding : सपा विधायक की बेटी है प्रिया सरोज

सूत्रों की माने तो प्रिया सरोज के पिता जौनपुर की केराकत विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक तूफानी सरोज रिंकू सिंह (Rinku Singh) के नए घर पहुंचकर दोनों परिवारों ने शगुन और उपहार देकर रिश्ते पर मुहर लगाई। सब कुछ फाइनल है। संसद सत्र के बाद सगाई और शादी की तारीख तय होगी। बताया जा रहा है कि सगाई लखनऊ से होगी।

Rinku-Priya Wedding : दोनों परिवारों ने साधी चुप्पी

हालांकि, इस पूरे कार्यक्रम को सार्वजनिक नहीं किया गया। लेकिन दोनों परिवारों ने अभी तक रिंकू-प्रिया के रिश्ते को लेकर चुप्पी साध रखी है। रिंकू सिंह के पिता खानचंद ने कहा कि अगले एक साल तक बेटे की शादी की कोई योजना नहीं है। वहीं, प्रिया सरोज के पिता ने भी फिलहाल शादी की बात को खारिज कर दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके परिवार संभावित जोड़ी के बारे में चर्चा कर रहे हैं, लेकिन सगाई अभी तक नहीं हुई है।

Rinku-Priya Wedding : संसद सत्र के बाद हो सकती है सगाई

बता दें कि प्रिया सरोज जौनपुर की मछलीशहर लोकसभा सीट से सपा सांसद हैं। वह यूपी के जौनपुर की केराकत विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक तूफानी सरोज की बेटी है। शुक्रवार को प्रिया सरोज और क्रिकेटर रिंकू सिंह की सगाई की खूब चर्चा रही। सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें लिखी जा रही थीं।

इस सिलसिले में सांसद के पिता विधायक तूफानी सरोज ने बताया कि बीते गुरुवार को अलीगढ़ में रिंकू के परिजनों से मुलाकात हुई थी। शादी को लेकर सार्थक चर्चा हुई है। बहरहाल, 30-31 जनवरी से संसद का सत्र शुरू हो रहा है, जो 13 फरवरी तक चलेगा। संसद सत्र के बाद सगाई और शादी की तारीख तय की जाएगी।

जानें कैसे हुई दोनों में दोस्ती

तूफानी सरोज ने बताया कि प्रिया की सहेली के पिता क्रिकेटर हैं। उन्हीं के जरिए रिंकू और प्रिया की जान-पहचान हुई। दोनों एक-दूसरे को पहले से जानते थे। दोनों ने कहा कि वे अपने-अपने परिवारों की सहमति से शादी करेंगे। अब परिवारों के बीच सार्थक बातचीत भी हो चुकी है।


ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

engagementHindi sports newsIndian Cricketer Rinku SinghPriya Sarojrinku singhRINKU SINGH and Priya Saroj engagementRINKU SINGH and Priya Saroj engagement confirmsamajwadi party MP Priya Saroj