त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को पुलिस महकमे की ओर से की गई सुरक्षा तैयारियों की कलई खुलने लगी है। मतदाता सूची संसोधन की जांच को पहुंची राजस्व महकमे (Revenue Department) की टीम पर हमलावर टुट पड़े। दो दावेदारों की जंग का कोपभाजन राजस्व महकमे की टीम बनी।
राजस्व लेखपाल की तहरीर पर 35 नामजद सहित 150 पर बलवा, मारपीट, पथराव, सरकारी कार्य में बाधा, अभिलेखों की क्षति, हत्या के प्रयास की धाराओं में केस दर्ज किया गया है ।8 नामजदों को धर दबोचा गया है।
ये भी पढ़ें…बीयर के शौकीनों के लिए खुशखबरी, सरकार ने घट दिए इतने दाम…
जमकर चले लात घूंसे…
रिसिया थाने के बभनी सैदा गांव में पूर्व सूचना के साथ बीएलओ आलोक श्रीवास्तव की ओर से प्रस्तुत नामावली में नाम शामिल किए जाने को आवेदन पर बुधवार दोपहर में प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र बभनी सैदा पर जांच को गठित राजस्व टीम ने आवेदन पत्रों की जांच शुरू की ही थी। ,इस जांच टीम में बीएलओ आलोक श्रीवास्तव, राजस्व लेखपाल शिव बहादुर, श्याम बिहारी वर्मा, अरुण प्रकाश शामिल थे। जांच प्रक्रिया के दौरान दो प्रधान पक्ष के दावेदार भिड़ गए।
जमकर एक दूसरे पर लात, घूंसे, डंडे चले।अचानक हुई मारपीट से राजस्व महकमे की टीम सकते में आ गई। जब तक टीम संभल व कुछ समझ पाती हमलावरों ने इनके अभिलेखों को छीन कर फाड़ डाला। राजस्व कर्मियों (Revenue Department) पर हमला कर जमकर मारपीट की गई। जानकारी मिलते ही थाने से पुलिस की भारी भरकम टीम पहुंची तब तक भनक पाकर हमलावर फरार हो लिए है।
150 पर केस दर्ज…
राजस्व निरीक्षक (Revenue Department) हर गोविंद प्रसाद की तहरीर पर पुलिस ने हसीब अंसारी पुत्र रियाजुद्दीन व बाबू अहमद पुत्र वकील अहमद, सालम पुत्र बाबू अहमद,अंसार पुत्र हबीब,नियाज पुत्र हबीब,दाऊद पुत्र अंसार,इंसानुल हक पुत्र वकील व अकबाल अहमद पुत्र मतीन,हैदर अली पुत्र साइफ सहित 35 को नामजद किया है नामजद सहित 150 पर केस दर्ज कर लिया गया है।
एसएचओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि 8 नामजद गिरफ्तार कर लिए गये है। गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। सीओ पयागपुर नरेश कुमार सिंह स्थित पर नजर रखे हुए है।
ये भी पढ़ें..सुहागरात पर नवविवाहित भाभी की देवर ने लूटी इज्जत, ससुरालियों ने दिया साथ…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)
(रिपोर्ट- अनुराग पाठक बहराइच)