कासगंज — गणतंत्र दिवस के दिन हुयी हिंसा के बाद से अगले चार दिनों तक कासगंज शहर में दहशत का माहौल था.बाज़ार स्कूल ऑफिस सब एहतियातन बंद कर दिए गए थे लेकिन बुधवार को शहर के हालात काफी हद तक सामान्य दिखी.
जहां एक समुदाय विशेष दुकानें पूरी तरह खुली रहीं जबकि दुसरे समुदाय विशेष की अस्सी फीसदी दुकानों के शटर अभी भी डाउन हैं .कई दिनों की सांप्रदायिक हिंसा के बाद आम जन जीवन फिर से धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है.गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस के दिन हुई इस साम्प्रदायिक हिंसा में तिरंगा यात्रा निकाल रहे एक युवक चंदन गुप्ता की जान चली गयी थी।जिसके प्रतिशोध की आग में सारा शहर अचानक ही जल उठा और चार दिनों तक चली इस गुरिल्ला हिंसा में अब तक चार दर्जन से अधिक वाहनों में तोड़फोड़ की गयी.इस दौरान कई वाहनों समेत दुकानों लेकर मकानों व धार्मिक स्थलों को भी आक्रोशित युवाओं ने आग के हवाले कर दिया गया।
(रिपोर्ट-अमित कुमार तिवारी,कासगंज)