लखनऊ–यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट के ऐलान को लेकर छात्र-छात्राओं की धड़कनें बढ़ती जा रही हैं। वे कॉलेज और स्कूल में इसकी तारीख पता करने पहुंच रहे हैं।
ऐसे में रिजल्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है। यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव के मुताबिक, 27 अप्रैल को दसवीं और बारहवीं 2019 की परीक्षाओं के नतीजे एक साथ घोषित होंगे। 10वीं और 12वीं की परीक्षा 2 मार्च तक खत्म हो गई थी।
साल 2019 में दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं के लिए 58 लाख 6 हजार 922 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। लेकिन नकल रोकने की सख्ती के चलते साढ़े छह लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी। पिछले साल 29 अप्रैल को यूपी बोर्ड के दसवीं और बारहवीं के नतीजे घोषित हुए थे।
1. यूपी बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट ऑफिशल वेबसाइट upresults.nic.in या upmsp.edu.in पर जाएं।
2. होमपेज पर ‘रिजल्ट’ लिंक पर क्लिक करें।
3.नया पेज खुलने पर अपने नाम और रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ लॉगइन करें।
4.आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
5. इसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट जरूर रख लें।