बिना रजिस्ट्रेशन के गुटखा-पान मसाला की बिक्री पर लगा प्रतिबंध

न्यूज डेस्क — नोएडा में अब बिना रजिस्ट्रेशन के गुटखा- पान मसाला की बिक्री पर प्रतिबंध लग गया है। बेचने के लिए दुकानदारों को खाद्य सुरक्षा अधिनियमों के तहत रजिस्ट्रेशन कराना होगा। ऐसा न करने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है।

वहीं खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि बिना रजिस्ट्रेशन के कोई भी दुकानदार पान मसाला और माउथ फ्रेशनर नहीं बेच सकेगा। भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण ने इसके लिए अलग से कोड व कैटिगरी निर्धारित की है। नये नियमों के तहत अब पान-मसालों के अलग-अलग वर्ग का ब्योरा देना होगा। माउथ फ्रेशनर की आड़ में अन्य चीज बेचने पर कार्रवाई होगी।

Comments (0)
Add Comment