गुजरात में कांग्रेस को बड़ा झटका, टिकट धांधली पर दिग्गज महिला नेता ने दिया इस्तीफा

गांधीनगर– गुजरात में कांग्रेस भी अंतरकलह से जूझ रही है। टिकट वितरण में धांधली का आरोप लगाते हुए पार्टी की प्रवक्ता रेखाबेन चौधरी ने पद से इस्तीफा दे दिया है। रेखाबेन चौधरी ने टिकट न मिलने से नाराज होकर पार्टी से इस्तीफा दिया है। रेखाबेन ने कल देर रात इस्तीफा दिया।

 

रेखाबेन ने आरोप लगाया कि कांग्रेस में आपसी खींचतान चल रही है, जिसके कारण योग्य उम्मीदवार टिकट से वंचित हो जा रहे हैं। रेखाबेन का इस्तीफा गुजरात में कांग्रेस के लिए झटका माना जा रहा है। वे गुजरात कांग्रेस की प्रवक्ता थीं। गौरतलब है कि कल देर रात कांग्रेस ने 76 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। टिकट को लेकर कांग्रेस में भारी बवाल चल रहा है, इसलिए कल कांग्रेस नेतृत्व की ओर से फोन कर प्रत्याशियों को नामांकन करने को कहा गया था।

उन्होंने गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी को अपना इस्तीफा भेजा है। सूत्रों की मानें, तो पत्र में रेखाबेन ने लिखा है कि मैं पार्टी के लिए लंबे समय से पूरी मेहनत से काम कर रही हूं, पर मुझे टिकट नहीं दिया गया। उन्होंने कहा है कि जबकि मैं एक सक्षम उम्मीदवार हूं, इसके बावजूद मुझे टिकट नहीं दिया गया।  

Comments (0)
Add Comment