अफसरों में फेरबदल जारी, लखनऊ में CMO के बाद अब DSO बदले

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोविड-19 से निपटने को लेकर नई रणनीति बनाई जा रही है। ऐसे में अफसरों में भी फेरबदल भी जारी है। शासन ने जहां पहले सीएमओ को हटाया। वहीं, नवनियुक्त सीएमओ ने डीएसओ को भी बदल दिया।शहर में कोरोना बेलगाम हो गया।

यह भी पढ़ें-एक साथ ट्रेनिंग कर एक ही थाने में सिपाही के पद पर तैनात हुए तीन सगे भाई

मरीजों के इलाज में भी आए दिन लापरवाही हो रही है। शासन ने शनिवार को सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल को हटा दिया। वहीं, दूसरे दिन नवनियुक्त सीएमओ डॉ. आरपी सिंह ने कोविड टीम को भी बदल दिया। डॉ. आरपी सिंह के मुताबिक, डिस्ट्रिक सर्विलांस ऑफीसर (डीएसओ) डॉ. केपी त्रिपाठी को पद से हटा दिया गया है। अब वह कांटेक्ट ट्रेसिंग का काम देखेंगे।

वहीं, डीएसओ डॉ. एराजा को बनाया गया है। मरीजों की शिफ्टिंग का काम डॉ. एके श्रीवास्तव व डॉ. राजेंद्र देखेंगे। डॉ. निलिंद सीएमओ के सहायक के तौर पर कार्य करेंगे। वहीं होम आइसोलेशन के मरीजों की कड़ी निगरानी होगी। पुलिस, जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम मिलकर होम आइसोलेशन मरीजों का तय करेंगे।

cmodsolucknowofficersreshuffle
Comments (0)
Add Comment