हिन्दू मुस्लिम एकता की मिशाल बनी रेशमा खान,कई सालों से रख रही नवरात्रि व्रत

कौशाम्बी — यूपी के कौशाम्बी में नवरात्रि पर्व पर माँ दुर्गा की सेवा करने वाली इस मुस्लिम युवती ने हिन्दू मुस्लिम एकता की मिशाल दी है।

यह मुस्लिम युवती रेशमा नवरात्रि पर्व पर पूरे 9 दिन दुर्गा पंडाल में रहकर साफ सफाई माँ दुर्गा के सभी रुपों में सेवा व पूजा अर्चना कर मिशाल पेश कर रही है।क्षेत्र के लोगो ने रेशमा की इस सेवा को बहुत सराहनीय कदम माना है।

दरअसल कौशाम्बी जिले के म्योहरा गांव में स्थापित माँ दुर्गा के पंडाल में कन्याओं को भोजन करा रही एवम लोगो को प्रसाद वितरित कर सेवा कर रही इस युवती ने जन्म तो मुस्लिम के घर पर लिया है लेकिन इसकी आस्था हिन्दू धर्म पर अत्यधिक है। इसी आस्था के चलते पिछले कई वर्षों से रेशमा माँ दुर्गा के पंडाल में पूरे 9 दिनों तक रहकर माँ की सेवा करती है एवम लोगो को प्रसाद वितरित कर रही है। यही नही पंडाल में आयोजित भंडारे में तन मन और धन से भी सहयोग कर अपने को धन्य मानती है। वहीं रेशमा ने बताया कि मुझे माँ की सेवा करना बहुत अच्छा लगता है और यह मैं कई वर्षो से करती आ रही हुं।

(रिपोर्ट-शेषधर तिवारी,कौशाम्बी)

Comments (0)
Add Comment