तालिबानियों ने टोलो न्यूज के पत्रकार जियार याद और उसके कैमरामैन की जमकर पिटाई कर दी। ये लोग एक रिपोर्ट पर काम कर रहे थे। जियार याद और उनके कैमरामैन बाइस मजीदी काबुल शहर के शहर-ए-नवा इलाके में हाजी याकूब चैक में बेरोजगार लोगों और मजदूरों के फुटेज रिकॉर्ड कर रहे थे, जब तालिबान ने अस्पष्ट कारणों से उनकी पिटाई कर दी।
ये भी पढ़ें..6 वर्षीय मासूम के साथ हैवानियत, रेप के बाद मासूम के प्राइवेट पार्ट में भर दिए कंकड़ और मिर्च
जियार ने बताया कि जब यह लोग फुटेज ले रहे थे तो तालिबान का एक सदस्य आया और अकारण बिना कुछ भी जाने-समझे कि ये लोग कौन हैं, इनसे मोबाइल और कैमरा छीन लिया। जब इन लोगों ने उन्हें अपने बैज दिखाए तो तालिबान ने इन्हें पीटना शुरू कर दिया।
33 प्रांतों समेत काबुल शहर पर किया कब्जा
गौरतलब है कि पत्रकारों ने तालिबान से मीडिया का समर्थन करने का आग्रह किया है। तालिबान ने 33 प्रांतों और काबुल शहर पर कब्जा कर लिया है। इस दौरान कई पत्रकारों को तालिबान ने पीटा भी है। परवान प्रांत के पत्रकार संघ के उप प्रमुख परवीज अमीनजादा ने बताया कि जबसे तालिबान ने अफगानिस्तान और काबुल पर नियंत्रण किया है, तबसे पत्रकारों के साथ तालिबान की झड़प सभी पत्रकारों के लिए चिंता का सबब बन गया है।
ये भी पढ़ें..101 साल बाद जन्माष्टमी पर बन रहा दुर्लभ संयोग, व्रत रखने पर होगी पुत्र प्राप्ति की इच्छा पूरी
ये भी पढ़ें…30 पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाला 15 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार