बहराइच– चिल्ड्रेन वार्ड की स्टाफ नर्स को प्रभारी पद से हटा दिया गया है। साथ ही उनका एक दिन का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब किया गया है। सीएमएस ने स्टाफ नर्स पर कार्रवाई तीमारदारों की शिकायत पर जांच के बाद की है। इससे वार्ड के अन्य कर्मचारियों में हड़कंप है।
जिला अस्पताल के चिल्ड्रेन वार्ड में तैनात नर्स पूनम वर्मा को वार्ड की प्रभारी भी थी। सीएमएस डॉ. ओपी पांडेय ने बताया कि वार्ड की प्रभारी पूनम वर्मा के विरुद्ध कई दिनों से तीमारदार शिथिलता बरतने के साथ अन्य आरोप लगा रहे थे। इसकी शिकायत मिलने पर मामले की जांच कराई गई तो शिकायत सही मिली। इस पर सीएमएस डॉ. पांडेय ने स्टाफ नर्स को वार्ड के प्रभारी पद से हटाते हुए मैटर्न के यहां अटैच कर दिया है। साथ ही स्टाफ नर्स का एक दिन का वेतन रोकते हुए शिकायत पर स्पष्टीकरण तलब किया गया है। सीएमएस ने बताया कि स्पष्टीकरण का जवाब मिलने पर ही नर्स पूनम की तैनाती वार्ड में की जाएगी। सीएमएस की इस कार्रवाई से अन्य कर्मचारियों में हड़कंप की स्थिति है।
(रिपोर्ट – अनुराग पाठक , बहराइच )