न्यूज डेस्क–मोदी सरकार के जम्मू-कश्मीर को लेकर ऐतिहासिक ऐलान के बाद जहां एक ओर पूरे देश में जश्न का माहौल है, वहीं दूसरी तरफ पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान इस अहम फैसले से बौखला गया है।
पाकिस्तान ने आर्टिकल 370 पर मोदी सरकार के कदम का विरोध किया है। कोई भी एकतरफा कदम कश्मीर का ‘स्टेटस’ नहीं बदल सकता। इस बीच कश्मीर के मौजूदा हालात पर चर्चा के लिए पाकिस्तान असेंबली ने मंगलवार को ज्वॉइंट सेशन भी बुलाया है। पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए कहा, ‘संयुक्त राष्ट्र सिक्योरिटी काउंसिल (UNSC) में जम्मू-कश्मीर की स्थिति को विवादास्पद माना गया है। लिहाजा भारत सरकार का ये एकतरफा फैसला है और ये फैसला जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान के लोगों को स्वीकार नहीं है।’
बता दें सरकार ने जम्मू-कश्मीर को स्पेशल स्टेटस देने वाले संविधान के आर्टिकल 370 और 35A को खत्म कर दिया है। जम्मू-कश्मीर को अब केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया है। लद्दाख को भी कश्मीर से अलग कर केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिया गया है।