लखनऊ — राजधानी लखनऊ में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के अस्थि कलश यात्रा निकालकर गुरुवार को गोमती नदी में परंपरागत मंत्रोच्चारण के साथ विसर्जित किया गया। इस दौरान सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव (नेता जी) वाजपेयी को याद करते हुए बेहद भावुक हो गए।
उन्होंने कहा कि अटलजी मुझे बहुत प्यार देते थे। वो हर 15 दिनों में मुझे खाने पर बुलाते थे और मुझे अक्सर सुझाव देते थे। आज जब वो हमारे बीच नहीं हैं तो उन्हें यादकर मुझे बहुत दुख हो रहा है।इतना ही नहीं मुलायम ने भावुक होते हुए कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री पद की गरिमा बढ़ाई। उनके निधन पर पूरी दुनिया ने उन्हें सम्मान दिया। वो सिर्फ एक दल के नेता नहीं थे बल्कि पूरी दुनिया में सम्मान प्राप्त किया। उनके लिए देश हित सबसे पहले था। उन्होंने लोगों के दिलों में स्थान बनाया और सभी के लिए बड़े आदर्श स्थापित किए।
गौरतबल है कि राजधानी लखनऊ के झूलेलाल पार्क में वाजपेयी की याद में सर्वदलीय श्रद्घांजलि सभा में मुलायम सिंह के अलावा शिवपाल सिंह यादव, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर व कल्बे जव्वाद सहित कई नेता दिग्गज नेता मौजूद रहे।