बाराबंकी — भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई लोगों के दिल में कितनी जगह रखते हैं, यह अटल जी की अस्थि कलश यात्रा बाराबंकी की सीमा में प्रवेश करते ही पता चल गया। आम हों या खास, अटल जी को भावभीनी श्रद्धांजलि देने के लिए जगह-जगह पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।
बाराबंकी जिले से अटल जी का लगाव इतना था कि कभी अटल जी के साथ रहे लोग भी सड़क पर श्रद्धा सुमन सुमन अर्पित करने पहुंचे। जैसे ही अटल जी का अस्थि कलश बाराबंकी पहुंचा, लोगों ने अटल जी के अस्थि कलश पर पुष्प वर्षा शुरू कर दी।
बाराबंकी सीमा में प्रवेश करते ही मोहम्मद पुर चौकी पर हैदरगढ़ विधायक बैजनाथ रावत ने अटल जी के अस्थि कलश पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। सफेदाबाद में भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री हरगोविंद सिंह, नगर कोतवाली के सामने नगर पालिका के चैयरमैन प्रतिनिधि रंजीत बहादुर श्रीवास्तव के अलावा नाका सतरिख चौराहा पर सांसद प्रियंका रावत ने अटल जी के अस्थि कलश पर तमाम समर्थकों के साथ श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
जिला अध्यक्ष बाराबंकी अवधेश श्रीवास्तव ने भी समर्थकों के साथ अटल जी के अस्थि कलश पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। अटल जी अमर रहें, अटल जी जिंदाबाद और जब तक सूरज चांद रहेगा अटल जी का नाम रहेगा के नारों से आकाश गुंजायमान हो गया।
लखनऊ से अटल जी का अस्थि कलश लेकर बाराबंकी के रास्ते बलरामपुर जिले के लिए प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा अस्थि कलश लेकर रवाना हुए। जगह जगह पर लोगों ने अस्थि कलश पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
(रिपोर्ट- सतीश कश्यप, बाराबंकी)