कोरोना वायरस के कहर के चलते पूरे देश में 21 दिन के लॉकडाउन चल रहा है। ऐसे में अधिकतर लोग घर से ही काम कर रहे हैं या फिर लोग मोबाइल पर ज्यादा समय बिता रहे हैं।वहीं इस बात का ख्याल रखते हुए रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने एक खास ऑफर पेश किया है।
हालांकि यह ऑफर वर्क फ्रॉम होम करने वाले लोगों के लिए फायदेमंद है। जियो (Reliance Jio) अपने ग्राहकों को अब रोजाना 2 जीबी डाटा ऑफर कर रही है। वह भी बिना किसी अतिरिक्त रिचार्ज के। अभी तक कंपनी के सबसे पॉपुलर 199 रुपये के प्लान के तहत यूजर्स को 1.50 जीबी डाटा रोजाना मिलता है।
ये भी पढ़ें..लॉकडाउन में भी नहीं थम रहा तेज रफ्तार का कहर, पिता पुत्र की मौत
हर दिन 2 जीबी हाई-स्पीड डेटा मुफ्त…
वहीं लॉकडाउन के दौरान रिलायंस जियो (Reliance Jio) के इस पैक को जियो डाटा पैक नाम दिया गया है। कंपनी जियो डेटा पैक में हर दिन 2 जीबी हाई-स्पीड डेटा मुफ्त ऑफर कर रही है। इस पैक की वैधता 4 दिन है। बता दें इस डाटा पैक की वैलिडिटी 1 अप्रैल तक रहेगी और यह अभी कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। हो सकता कंपनी इसे सभी ग्राहकों को देने पर विचार कर सकती है।
21 रुपये के रिचार्ज पर पाएं दोगुना 4G डेटा…
इसके अलावा रिलायंस जियो ने हाल ही में 4G डेटा वाउचर्स में बदलाव किए हैं। कंपनी ने इस अपने सस्ते डेटा वाउचर में मिलने वाले बेनिफिट्स को दोगुना कर दिया है। जियो के 4G डेटा वाउचर में बेहद कम कीमत वाले कई रिचार्ज प्लान मौजूद हैं, जिसमें 11 रुपये, 21 रुपये, 51 रुपये और 101 रुपये का प्लान है।
21 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें 1GB के बजाए अब अनलिमिडेट 2GB दिया जा रहा है। इतना ही नहीं कॉलिंग के लिए इसमें 500 मिनट भी दिए जाएंगे, जो कि जियो टू नॉन जियो (Reliance Jio) यानी कि जियो से किसी दूसरे नेटवर्क के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं। यहीं नहीं 51 रुपये वाले प्लान में 6 अनलिमिडेट GB डाटा के 500 मिनट भी दिए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें.. इस गांव में मर्दों के लिए तरसती हैं खूबसूरत लड़कियां, न मिलने पर करती है ये काम